चुनाव में वोट क्यों देना चाहिए ?

नमस्कार दोस्तों,

अपने देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, राजनैतिक पार्टीयों के नेताओं का अपनी तरफ से लुभावने, लच्छेदार वादे करके कार्यकर्ताओं और सामान्य जन को किसी भी तरह से स्वयं के समर्थन में करके वोट को अपने पक्ष में करना एकमात्र उद्देश्य होता है। परन्तु सभी लोग चुनाव में वोट देने से क्या होगा के बारे में दिल और दिमाग से अवश्य सोचें कि उनके एक वोट से क्या अच्छा और बुरा परिवर्तन हो सकता है। हमें अतीत की पिछली गलतियों से सबक लेते हुए वर्तमान को संवारने का प्रयास करने के लिए और इन सबसे जरूरी आने वाली पीढ़ी को हम कैसा समाज बना कर देंगे,यह बहुत महत्वपूर्ण है।

सभी धर्म और समाज के व्यक्ति अपने लिए और आने वाली पीढ़ी को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से धन, संपदा, कारोबार, मकान, दुकान देने की इच्छा रखते है और कहते भी है कि मेरा जो भी है यह सब तो अब इन्हें ही संभालना है, परन्तु कभी भी वह यह नहीं सोचते कि मैं समाज को भी उन्नत, खुशहाल, आपसी मनमुटाव मुक्त, स्वयं के अधिकारों का भलीभांति निर्वहन करा सकने वाली,या उस जैसी सोच रखने वाली सरकार को चुनने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करूं, अन्यथा आने वाली पीढ़ी यह तों अवश्य कहेगी हमारे पूर्वज इतनी दौलत, कारोबार बना कर गए लेकिन यह भी कहेगी कि यह सब किस काम जब हम ऐसे संकुचित समाज में, डरकर, सिर उठा कर न चल पायें, अतः अपने साथ अपनी पीढ़ी का भी भविष्य सुरक्षित, उज्जवल बनाने कि दिशा में त्वरित लाभ न देखकर दीर्घकालिक, दूरदर्शी विजन रखने वाले को वोट देकर देश को संवारने में सहयोग करें।

धन्यवाद।